मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग द्वारा जल्दी ही अपने पिछले साल लांच किए गए galaxy j7 का नया वेरियंट लांच किया जा सकता है, इसके बारे में हाल ही में जानकारी सामने आयी है, जिसमे बताया गया है कि सैमसंग द्वारा galaxy j7 का नया वेरियंट लांच किया जायेगा. इससे पहले सैमसंग द्वारा पिछले साल galaxy j7 लांच किया था, इसके नए वेरियंट के बारे में भारत की एक इंपोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट से जानकारी मिली है जहा पर इसे लिस्ट किया गया है. हालांकि सैमसंग ने अभी इस वेरियंट के बारे में कुछ नही कहा है. इंपोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट पर लिस्ट किये गए galaxy j7 के नए वेरियंट में बताया गया है कि इसे वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट वाई-फाई अलायन्स से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले, 3 GB रेम, 13MP का रीयर और 5MP का फ्रंट कैमरा और 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. Galaxyclub द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार galaxy j7 के नए वेरियंट में एंड्राइड नॉगट दिया जायेगा , इसके मॉडल को मॉडल नंबर SM-J730 दिया गया है. Google 2017 के अंत में लांच करेगा अपने नए स्मार्टफोन Holi 2017 पार्ट 3 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !! Iphone 8 को लेकर फिर से हुआ नया खुलासा, इन फीचर्स के साथ होगा लांच