नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है और एक नई बहस भी छिड़ी है. क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 वर्ल्डकप में पारी की शुरुआत करनी चाहिए. कई एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग बयान दिए हैं, मगर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर लगातार इसका विरोध करते आए हैं और कहा है कि इस प्रकार की चर्चाओं से दूसरे बल्लेबाजों का मनोबल टूटता है. गौतम गभीर ने आगे कहा कि, ‘आपको पता है भारत में क्या होता है? जब आप अच्छा करना शुरू करते हो तो अलग-अलग तरह की थ्योरी सामने आती हैं. विराट कोहली ने जब टी-20 में 100 बनाया, तब सभी भूल गए कि रोहित और राहुल ने काफी समय तक क्या किया है. अब हर कोई विराट कोहली से पारी की शुरुआत करवाने की बात कर रहा है.’ गौतम ने आगे कहा कि इस प्रकार की चर्चाओं से केएल राहुल के कॉन्फिडेंस पर क्या असर पड़ता होगा. यदि विश्व कप के पहले मैच में केएल राहुल कम रन बनाते हैं, तो हर कोई दूसरे मुकाबले में विराट कोहली से ओपनिंग करवाने का दबाव डालना शुरू कर देगा. Koo App "Look, Virat Kohli’s form was never a matter of concern for us. We know he is a quality player. Even when his century was not coming, he was performing in the victory for team India." - Rohit Sharma #Cricketonkoo #t20worldcup2022 - Chandler Bing (@Sarcasm007) 18 Sep 2022 Koo App Gautam Gambhir was very blunt in his views saying Rohit Sharma has had enough rest. #Cricketonkoo #AsiaCup2022 - Chandler Bing (@Sarcasm007) 8 Sep 2022 Koo App "When you talk about Virat Kohli opening the batting? Imagine what happens to KL Rahul? Imagine the amount of insecurity he must be feeling. Imagine if he gets a low score in first game, there will be another debate on whether Kohli should open in the next game." - Gautam Gambhir #Cricketonkoo - Chandler Bing (@Sarcasm007) 18 Sep 2022 गंभीर ने कहा कि आप ये नहीं चाहेंगे कि आपके सीनियर खिलाड़ी इस तरह की सोच के साथ उतरें कि क्या उनकी जगह टीम में पक्की है या नहीं. यदि रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं होते तो शायद वह भी इस प्रकार की सोच में पड़े होते. कोरोना संक्रमित पाए गए मोहम्मद शमी, क्या T20 वर्ल्ड से पहले हो पाएंगे फिट ? स्टार बैडमिंटन प्लेयर अश्विनी पोनप्पा का जन्मदिन आज, जानें उनके रिकॉर्ड और मेडल के बारे में सबकुछ मुमताज खान का बड़ा बयान कहा- "राष्ट्रीय टीम की नियमित खिलाड़ी बनना चाहती हूं..."