1- गाँधी जयंती की शुभकामनाएं 2- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है। 3- अपने से हो सके, वह काम दूसरे से न कराना। 4- शारीरिक उपवास के साथ-साथ मन का उपवास न हो तो वह दुर्भाग्य पूर्ण और हानिकारक हो सकता है। 5- आप नम्र तरीके से दुनिया को हिला सकते है। 6- शुद्ध हृदय से निकला हुआ वचन कभी निष्फल नहीं होता। 7- जो डरता है वह खोता है। 8- रामायण का पाठ करते रहना व्यर्थ है यदि आप राम जैसा आचरण नहीं करते। 9- मनुष्य जब एक नियम तोड़ता है तो बाकी अपने आप टूट जाते हैं। 10- अपनी बुराई हमेशा सुनें, अपनी तारीफ कभी न सुनें । 11- जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा। 12- स्वच्छता भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हैं 13- मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा। 14- पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे। 15- व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं अपितु उसके चरित्र से आंकी जाती है। 16- अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है। 17- जिसने देश को आज़ाद कराया जिसने पूरे भारत को अहिंसा का पाठ पढ़ाया जिसने भारतीय संस्कृति का महत्व बताया जिसने विदेशी संस्कृति को दूर कराया, वही महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाया 18- खादी मेरी शान है करम ही मेरी पूजा है सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है 19- रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 20- खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। गांधी जंयती : विदेशी छात्र को मिल रहे बापू के विचार, ये है अहिंसात्मक डिग्री राजस्थान में सात दिन तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी गाँधी जयंती स्पेशल : ये था गाँधीजी के फिट रहने का राज, जाने उनका खानपान