Gandhi Jayanti 2018 : गांधी जी के इन संदेशों के जरिए आप भी अपने जीवन में करे बदलाव्

देश के राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचंद गांधी उर्फ़ महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. इस दिन को गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है. गांधी जी ने हमेशा ही देश के सभी लोगों को अहिंसा के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है. उन्होंने ही पूरी दुनिया को ये सीख दी थी कि अहिंसा के बिना ही आप बड़ी से बड़ी लड़ाईयां भी जीत सकते हैं. वे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी भागीदार थे. गांधी जी ने अपने जीवनकाल में लोगों को कई सारी ज्ञान की बाते सिखाई है. उनका कहना था कि अगर कोई आपके गाल पर एक थप्पड़ मारे तो उसे दूसरा गाल दे देना चाहिए. क्योंकि आपकी विनम्रता से सामने वाला इंसान जरूर एक न एक दिन पिघल ही जाएगा. आज हम आपके लिए महात्मा गांधी के अनमोल वचन और उनके अब तक के सबसे अच्छे सन्देश लेकर आए हैं जिसे भेजकर आप भी अपने दोस्त, रिश्तेदार और करीबियों को गांधी जयंती की शुभकामना दें सकते हैं.

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है। गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

क्रोध और असहिष्णुता सभी बुद्धि के दुश्मन है। गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं। 

बापू के भी ताऊ निकले तीनों बंदर बापू के सरल सूत्र उलझाऊ निकले तीनों बंदर बापू के सचमुच जीवनदानी निकले तीनों बंदर बापू के ज्ञानी निकले, ध्यानी निकले तीनों बंदर बापू के जल-थल-गगन-बिहारी निकले तीनों बंदर बापू के लीला के गिरधारी निकले तीनों बंदर बापू के!

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया आपमें देखना चाहती हैं 

श के लिए जिसने विलास को ठुकराया था त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम सीताराम सीताराम भज प्यारे तू सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

खबरें और भी....   

गाँधी जी की वजह से पहली बार बैन हुई थी कोई फिल्म

बॉलीवुड की इन फिल्मों से ज्ञात हुआ कैसे थे 'महात्मा गांधी'

मणिकर्णिका : गुस्से में नज़र आई झांसी की रानी, इस दिन टीज़र होगा रिलीज

Related News