इन दिनों भगवान गणेश के लिए तरह-तरह के भोग बनाए जा रहे हैं क्योंकि इस समय सभी भगवान गणेश को खुश करने में लगे हुए हैं. ऐसे में श्री गणेश के 10 दिवसीय महोत्सव पर सभी यहीं चाहते हैं कि उन्हें उनके द्वारा माँगा गया मनचाहा वरदान मिल जाए. और उनकी हर कामना पूरी हो जाए. सभी लोग नेट पर मंत्र और पूजन विधि तलाश कर रहे हैं. अगर आपको भी तलाश हैं तो आइए हम बताते हैं 12 राशियों के अनुसार 12 मंत्र और 12 भोग जो भगवान गणेश को प्रसन्न करेंगे. मेष- इस राशि के लोगों को वक्रतुंड की पूजा करनी चाहिए. मंत्र : ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥ प्रसाद : छुआरा और गु़ड़ के लड्डू वृष- इस राशि के लोगों को विनायक स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. मंत्र : ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं. प्रसाद : मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू मिथुन- इस राशि के लोगों को लक्ष्मी-गणेश की आराधना करनी चाहिए. मंत्र : ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानायं स्वाहा॥ प्रसाद : मूंग के लड्डू, लाल फल कर्क- इस राशि के लोगों को एकदंत की अर्चना करनी चाहिए. मंत्र : ॐ एकदंताय हुं॥ प्रसाद : मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर. सिंह -इस राशि के लोगों को लंबोदर गणेश का पूजन करना चाहिए. मंत्र : ॐ लंबोदराय नम: प्रसाद : छुआरा कन्या- इस राशि के लोगों को गजानन का पूजन शुभ रहेगा. मंत्र : ॐ गं गणपतयै नमः॥ प्रसाद : हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश. तुला- इस राशि के लोगों को शक्तिविनायक का अर्चन करना चाहिए. मंत्र : ॐ ह्रीं, ग्रीं, ह्रीं॥ प्रसाद : मिश्री, लड्डू और केला. वृश्चिक- इस राशि के लोगों को वक्रतुंड की साधना करना चाहिए. मंत्र : ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥ प्रसाद: छुआरा और गु़ड़ के लड्डू धनु- इस राशि के लोगों को हरिद्रारूप की पूजा करनी चाहिए. मंत्र : हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनहृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा॥ प्रसाद : मोदक व केला मकर- इस राशि के लोगों के लिए लम्बोदर रूप शुभ हैं. मंत्र : ॐ लम्बोदराय नमः प्रसाद : मोदक , किशमिश, तिल के लड्डू कुंभ- कुंभ राशि के लिए सर्वेश्वर रूप कल्याणकारी हैं. मंत्र : ॐ सर्वेश्वराय नमः प्रसाद : गु़ड़ के लड्डू व हरे फल मीन- इस राशि के लिए सिद्धि विनायक पूजनीय हैं मंत्र : ॐ सिद्धि विनायकाय नमः प्रसाद : बेसन के लड्डू, केला, बादाम गणेशोत्सव में कुछ इस तरह चमके बॉलीवुड सितारें इन टीवी स्टार्स ने अपने घरों में किया गणपति का स्वागत संजू बाबा के घर आए बप्पा, शिल्पा ने डांस कर किया स्वागत