हर साल आने वाली गणेश चतुर्थी इस साल 2 सितंबर को आ रही है. ऐसे में इस दिन गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाने वाला है. वैसे इस त्यौहार को पहले केवल महाराष्ट्र में ही मनाया जाता था लेकिन अब यह पूरे देश में मनाया जाने लगा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको राशि के अनुसार किस रंग के गणपति अपने घर लाने हैं और उन्हें क्या भोग लगाना है. मेष - इस राशि के लोगों को अपने घर पर पिंक या लाल रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और इसी के साथ ही लड्डू का भोग लगाना है. वृश्चिक - इस राशि के लोगों को अपने घर गाढ़े लाल रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और नैवेद्य और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना है. मिथुन - इस राशि के लोगों को अपने घर हल्के हरे रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और मोदक का भोग लगाना है. कन्या - इस राशि के लोगों को अपने घर गाढ़े हरे रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाना है. वृषभ - इस राशि के लोगों को अपने घर हल्के पीले रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और मोदक से भोग लगाना है. तुला - इस राशि के लोगों को अपने घर सफेद रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और पीली रंग की बूंदी से भोग लगाना है. मीन- इस राशि के लोगों को अपने घर गाढे़ पीले रंग की गणपति की मूर्ति लानी है औरलाल फूलों से सजाएं और मोदक बनाकर भोग भी लगाना है. मकर- इस राशि के लोगों को अपने घर हल्के नीले रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और मोदक का भोग लगाना है. सिंह - इस राशि के लोगों को अपने घर सिंदूरी रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाना है. कर्क - इस राशि के लोगों को अपने घर सफेद रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और मोतीचूर के लड्डू से भोग लगाना है. धनु - इस राशि के लोगों को अपने घर पीले रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और पीले रंग के फूलों से सजाना है. पीले रंग के लड्डू से ही भोग लगाना है. कुंभ - इस राशि के लोगों को अपने घर गाढ़े नीले रंग की गणपति की मूर्ति लानी है और नारंगी रंग की बूंदी का भोग लगाना है. गणेश चतुर्थी पर जरूर रखे इस बात का ध्यान वरना सब हो जाएगा बर्बाद इस तांत्रिक मंत्र से करें गणेश चतुर्थी पर पूजन, सफल होंगे सारे काम 2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए स्थापना मुहूर्त