1- आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2- आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 3- आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।। आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 4- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 5- गणपति बाप्पा मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 6- ॥ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 7- गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 8- जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 9- शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे, वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 10- सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 11- एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 12- गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 13- कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 14- गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 15- नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् | उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर || गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 16- गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ।ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 17- अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ, अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 18- मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे, तुम शिव बाबा की आंखों के तारे, मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत, किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 19- हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी, रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 20- आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड, और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं गणेशोत्सव : गणेश चतुर्थी व्रत में ध्यान देने योग्य बातें, इनसे करें परहेज गणेश चतुर्थी के मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया का दिखेगा एक अलग अंदाज़ गणेश चतुर्थी पर अपने दोस्तों को sms और images भेजकर विश करे इस खास अंदाज में