आज भूलकर भी ना करें धन का लेन-देन लेकिन जरूर करें यह शुभ काम

आप सभी जानते ही हैं कि आज बुधवार है. जी हाँ, आज के दिन की प्रकृति चर और सौम्य मानी गई है और यह भगवान गणेश और दुर्गा का दिन है. ऐसे में कहा जाता है कमजोर मस्तिष्क वालों को बुधवार के दिन उपवास रखना चाहिए, क्योंकि बुधवार का दिन बुद्धि प्राप्ति का दिन होता है. इसी के साथ आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन क्या करें और क्या नहीं...?

ये कार्य करें - 

* आज के दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं. * कहते हैं बुधवार को दुर्गा के मंदिर जाना चाहिए. * आज के दिन पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं. * आज जमा किए गए धन में बरकत रहती है. * कहते हैं आज मंत्रणा, मंथन और लेखन कार्य के लिए भी यह दिन उचित है. * आपको बता दें कि आज का दिन ज्योतिष, शेयर, दलाली जैसे कार्यों के लिए भी शुभ माना गया है. * आज यानी बुधवार के दिन इन कार्यों को करने से पूरा दिन प्रसन्नता बनी रहती है.

ये कार्य न करें -

* आज के दिन उत्तर, पश्‍चिम और ईशान में यात्रा न करें. * कहा जाता है आज यानी बुधवार को धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए. * आज यानी बुधवार को लड़की की माता को सिर नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ता है या उसके समक्ष कोई कष्ट आता है.

महावीर जयंती पर महावीर चालीसा के पाठ से करें मन शांत

आज के दिन भूलकर भी ना करें सेक्स वरना....

उदास ही रहती हैं ऐसे लोगों की आंखें

Related News