शिक्षा विभाग में नौकरी का फर्जी लेटर दे कर ठगने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

बैतूल। शहर में शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाले पांच ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बैतूल के रहवासी युवक लोकेश कुमार नामदेव (39) और भैंसदेही के युवक मुकेश नामदेव ने शिकायत की थी कि उसके साथ बैतूल में रहने वाले विशाल जयसवाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है, साथ ही विशाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनसे 7 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर इस गिरोह को धार दबोचा। इसके बाद पता चला की ये सभी दो साल से गिरोह बनाकर 100 से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुके है। पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को गिरफ्त में ले कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी विशाल बैतूल निवासी मॉडलिंग की तैयारी कर रहा था। जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी विशाल घर पर ही मिल गया। उसके साथ आरोपी विशाल के पिता, मां और बहन को भी गिरफ्तार किया। साथ ही भोपाल निवासी आरोपी शुभम को धर दबोचा। पांचों आरोपी के पास से फर्जी सील, दो मोबाइल फोन, लेपटाप, फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य अवैध रूप से तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में दो थाना क्षेत्रों में अपराध दर्ज किया है। शिकायत पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 161/ 23 और थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 218/23 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में विशाल जयसवाल, प्रेमचंद जयसवाल, सुशीला जयसवाल, अंजना जयसवाल बैतूल से और शुभम जोशी भोपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी का माध्यमिक शिक्षा मंडल में तो कोई लिंक नहीं है लेकिन अब तक की जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

52 सहकारी समिति के कर्मचारी कर रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री के घर चोरो ने डाला डाका, जेवरात समेत की लाखों की चोरी

मुख्यमंत्री की सभा में जा रही 2 बस हुई दुर्घटना का शिकार

Related News