गंगा को अति पवित्र माना जाता है जिस वजह से गंगा दशहरा के पर्व की विशेष अहमियत होती है. गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है गंगा का अवतरण. गंगा दशहरा के दिन स्नान एवं दान की बहुत अहमियत होती है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार गंगा दशहरा 30 मई 2023, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस पावन अवसर पर पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से साधक को 10 हजार पापों सो मुक्ति प्राप्त होती है. कहा जाता हैं कि इस दिन राशिनुसार चीजें दान करने से भी बड़ा लाभ प्राप्त होता है. गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान:- मेष- मेष राशि के लोग दिन तिल और कपड़े का दान करें. वृषभ- वृषभ राशि वाले गरीबों को खाना और धन का दान करें. मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए पानी का दान करना शुभ रहेगा. कर्क- कर्क राशि के जातक पीले फलों का दान कर सकते हैं. सिंह- सिंह राशि वाले तांबे के बर्तन या अनाज और किसी भी फल का दान कर सकते हैं. कन्या- कन्या राशि के लोग बेलपत्र का दान करें तो लाभ मिलेगा. तुला- तुला राशि वाले सतनाजा का दान कर सकते हैं. वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को मौसमी फलों का दान करना चाहिए. धनु- धनु राशि के लोग काले तिल का दान कर सकते हैं. मकर- मकर राशि वाले मिट्टी के घड़े दान करने से लाभ पाएंगे. कुंभ- कुंभ राशि वाले खाने की कोई भी सामग्री दान कर सकते हैं. मीन- मीन राशि वाले पानी का दान करें तो उत्तम होगा. गंगा दशहरा पर जरूर करें पवित्र गंगा स्तोत्रम का पाठ, पूरी होगी हर मनोकामना घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा, वरना भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम कब है निर्जला एकादशी? यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि