स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को स्वच्छ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है. यहीं कारण है कि स्वछता अभियान को अगले चरण तक पहुंचाते हुए सीएम योगी ने लखनऊ की दो जगहों पर गारबेज एटीएम की शुरुआत की है. उन्होंने इन एटीएम का खुद निरिक्षण किया. इस एटीएम की खासबात ये है इसमें कचरा डालने पर आपको पैसे मिलते है. इसको लेकर योगी का कहना है कि हर कूड़े की कीमत होती है और यदि लोग इसे समझें तो वातावरण स्वच्छ रहेगा. गौरतलब है कि इस गार्बेज एटीएम का आविष्कार मधुरेश नाम के एक नौजवान ने किया है. इस आविष्कार के लिए सीएम ने मधुरेश का भी धन्यवाद किया. इस मौके पर आदित्यनाथ योगी ने कहा कि, 'यदि यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसका प्रसार पूरे प्रदेश में करेंगे.' आखिर क्या है ये मशीन? जानकारी के मुताबिक इस मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रु मिलते है. जबकि इसमें कांच की बोतल डालने पर दो रुपये का सिक्का मिलता है. आपको बता दें कि इस मशीन में वाई-फाई भी है जिसकी रेंज सौ मीटर तक की है. इतना ही नहीं आप इस मशीन के जरिए कैब भी बुक करा सकते है. इस मशीन से मिलने वाला पैसा सीधे ई-वॉलेट में जमा होता है. इसके आलावा इस गार्बेज मशीन को आधार कार्ड से भी जोड़ा गया है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान भी की जा सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस मशीन से आप पानी का बिल, मोबाइल बिल का भी भुगतान कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर मात्र 15000 में मिल रहा iPhone 8 जीबी रैम और 4480 एमएएच बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन