10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

10वीं और 12वीं के पश्चात् सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर, लैंसडाउन उत्तराखंड की तरफ से कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस वेकेंसी के तहत स्टेनोग्राफर, क्लर्क एवं बारबर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने से 3 सप्ताह पश्चात् तक की है। 

महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 जुलाई 2021

पदों का विवरण:- कुक- 05 पद बूटमेकर- 01 पद वाशरमैन – 01 पद बारबर- 04 पद स्वीपर- 02 पद रेंज चौकरीदार- 01 पद स्टेनोग्राफर - 01 पद क्लर्क- 02 पद ब्लैकस्मिथ- 01 पद

शैक्षणिक योग्यता:- इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग भर्ती जारी हुई है। इसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है।

कुक– 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ कुकरी ट्रेड में प्रोफिएंसी बूटमेकर- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर कैरीआउट करने में सक्षम, बूट मेकिंग में दक्ष। वाशरमैन– 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ सिविलियन/मिलिट्री कपड़े धुलने में दक्ष। बारबर- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ हेयरकटिंग में दक्ष होना चाहिए। स्वीपर और रेंज चौकीदार- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। स्टेनोग्राफर- 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ 80 शब्द प्रति मिनट की दर से हिंदी एवं अंग्रेजी में शॉर्टहैंड। कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट तथा हिंदी में 65 का मिनट ट्रांसक्रिप्शन। क्लर्क- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड। ब्लैकस्मिथ- 10वीं उत्तीर्ण होने के सा संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।

वेतनमान:- क्लर्क,कुक तथा बूटमेकर- 19900 से 63200 रुपए प्रति माह ब्लैकस्मिथ तथा अन्य पद- 18000 से 56900 रुपए प्रति माह स्टेनोग्राफर- 25900 से 81100 रुपए प्रति माह

मेगा जॉब मेला से मिली बेरोजगार युवाओं को अपना करियर शुरू करने में मदद

जारी हुआ जीडी कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन, 10वीं पास युवा कर सकते है आवेदन

बिहार CHO के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तरह करें अप्लाई

Related News