आखिर कब और कैसे पढ़ना चाहिए गरुड़ पुराण?

सनातन धर्म में कई सारे ग्रंथ है ​हालाँकि इन सभी में गरुड़ पुराण को सबसे अहम माना जाता है। हालाँकि धार्मिक तौर पर अगर देखा जाए तो चार वेद और 18 महापुराण है जिनमें 17वां गरुड़ पुराण को माना जाता है। आपको बता दें कि इसमें कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है सभी वेद पुराणों में सबसे खास गरुड़ पुराण है जो रहस्यों से भरा हुआ है। वहीं गरुड़ पुराण में मृत्यु के उपरांत मनुष्य की आत्मा का सफर और ग​तिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया है हालाँकि बहुत से लोग है ऐसे जो यह जानना चाहते हैं कि गरुड़ पुराण को कब और कैसे बचना उचित होता है तो आज हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं। वहीं धार्मिक तौर पर अगर देखे तो गरुड़ पुराण को एक रहस्यमयी पुराण माना जाता है। जी हाँ और इसमें मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके साथ होने वाली घटनाओं का वर्णन किया गया है।

आखिर किसने दिए थे श्री गणेश को शस्त्र?

वहीं शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात इस पुराण का पाठ किया जाता है। जी दरअसल ऐसी मान्यता है कि जिस घर में किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हुई होती है वहां 13 दिनों तक उसकी आत्मा रहती है और उस आत्मा को गरुड़ पुराण सुनाया जाता है जिससे उसे मोक्ष की प्राप्ति हो सके। इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस रहस्यमयी पुराण को किसी व्यक्ति की मृत्यु से पहले भी पढ़ा जा सकता है इसी के साथ अगर कोई व्यक्ति गरुड़ पुराण का पाठ करने की इच्छा रखता है या उसके रहस्यों के बारे में जानना चाहता है तो वह इसका पाठ शुद्ध मन और पवित्रता के साथ कर सकता है।

जी दरअसल ऐसी मान्यता है कि गरुड़ पुराण का पाठ ध्यान पूर्वक और शुद्ध मन व विचारों के साथ करना चाहिए इसके पाठ के समय बार बार इधर उधर की बातों में ध्यान नहीं लगाना चाहिए और न ही मन में बुरे विचार लाने चाहिए बल्कि ईश्वर का नाम लेते हुए इस पाठ की शुरुआत करना बेहतर होता है।

आज है बुध प्रदोष व्रत, इस कथा को पढ़े-सुने बिना पूरा नहीं होगा व्रत

श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के ये हैं नियम, ना मानने पर नहीं मिलेगा फल

आखिर क्यों लगता है खरमास, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

Related News