नई दिल्ली: दुनिया के टॉप-10 धनकुबेरों (Top-10 Billionaires) की सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है. अडानी 131.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के साथ विश्व के तीसरे सबसे रईस इंसान बन गए हैं. उन्होंने पहले इस पायदान पर मौजूद जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) के अनुसार, एशिया के सबसे रईस और अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ बढ़कर 131.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे टॉप-10 अरबपतियों की सूची में एमेजॉन के Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर आ गए हैं. बेजोस की कुल नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर है. यदि दोनों की दौलत में अंतर की बात करें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, जेफ बेजोस से 4.4 अरब डॉलर अधिक रईस हैं. बता दें कि, हाल ही में 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील (Twitter Deal) को फाइनल कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट खरीदने वाले टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं. मस्क की कुल नेटवर्थ 223.8 अरब डॉलर है. इसके अलावा फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ड दूसरे स्थान पर कायम हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 156.5 अरब डॉलर है. इंडियन ट्विटर यूज़र्स को एलन मस्क का गिफ्ट, मिला ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन Twitter बिकने के बाद अब नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च करने जा रहे जैक डोर्सी महंगा होगा आलू-टमाटर, कृषि मंत्रालय के अनुमान ने बढ़ाई आम आदमी की टेंशन