नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के ऊपर से हिंडनबर्ग का ग्रहण अब हटाता नज़र आ रहा है और वह जबरदस्त तरीके से कमबैक कर रहे हैं. शेयरों में बीते एक हफ्ते से जारी तेजी के कारण उनकी नेटवर्थ में जो इजाफा हुआ है, उसके दम पर अडानी ने अरबपतियों की सूची (Adani In Billionaires List) में धमाकेदार वापसी की है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयरों में आई सुनामी की वजह से वे लिस्ट में 34वें पायदान पर पहुंच गए थे, जहां से उन्होंने चंद दिनों में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गई. इतनी संपत्ति के साथ अडानी धनकुबेरों की सूची में ऊपर चढ़कर 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी और गौतम अडानी 34वें नंबर पर खिसक गए थे. बता दें कि विगत 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के अगले ही दिन अडानी के साम्राज्य में भूचाल आ गया था और निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े असर के कारण उन्हें हर गुजरते दिन के साथ भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ रहा था. महीने भर के अंदर ही अडानी के शेयर (Adani Stocks) 25 से 85 फीसदी तक गिर गए थे और ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Group MCap) 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 100 अरब डॉलर के नीचे पहुँच गया था. शराब घोटाला: ED के सामने आज पेश होने से कविता ने किया इंकार, जानिए क्या कहा ? 'सारे राज़ खोल देंगे..', सत्येंद्र जैन और सिसोदिया की पत्नियों ने CM केजरीवाल को दी धमकी ? तमिलनाडु में भाजपा को एक और झटका, पार्टी के 13 नेता AIADMK में शामिल