दुनियाभर में कोरोना के नए स्ट्रेन से लगातार मामले बढ़ रहे है, जिसके बाद से आम जनता में इस वायरस को लेकर खौफ बढ़ता जा रहा है , लेकिन फिर भी कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण आज कई लोगों ने अपनी जान खो दी है। और इस वायरस के चलते आज पूरी दुनिया में खौफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आठ जनवरी गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोविड- वायरस संक्रमण के 23 नए देखने को मिले और इसी के साथ जिले में संक्रमण के केस बढ़कर 25,119 हो गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने कहा है कि 24 घंटे में कोविड-19 के 30 मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ्य हो गए हैं। जंहा इस बारें में उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 275 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 24,753 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण से 91 लोगों की मौत जाने जा चुकी है। वन-विभाग के अधिकारियों पर हमले के खिलाफ सभी राज्य सरकारों को बनानी होगी पार्टी विवादों में फंसी 'मैडम चीफ मिनिस्टर', बसपा प्रमुख मायावती की जिंदगी से से जुड़ी है कहानी बॉर्डर पर घूमते भारतीय को देख भूटान के पुलिसकर्मी ने हिंदी में कही यह बात और जीत लिया दिल