जोहरा के आंसू पर गौतम हो गए थे गंभीर

टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर्स में से एक रहे भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है . गौतम गंभीर आज 36 साल के हो गए हैं. गौतम गंभीर का जन्म आज के दिन 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली में हुआ था. गौतम गंभीर जो कि अपने खेल के साथ अपने हैंडसम लुक और देश सेवा के के साथ एक देशभक्त के तौर पर भी जाने जाते है. वे हमेशा सोशल साइट्स पर एक्टिव रहते है. तथा समाज में देश सेवा के ज़ज्बे को जगाते रहते है. हाल में कुछ दिनों पहले वे तब सुर्खियों में आ गए थे जब कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सहायक पुलिस निरीक्षक अब्दुल राशिद की पांच वर्षीय बेटी जोहरा के आंसू देखकर उन्होंने जोहरा की शिक्षा में सहायता देने का वादा किया था. 

आतंकी हमले में शहीद हुए सहायक पुलिस निरीक्षक अब्दुल राशिद की पांच वर्षीय बेटी जोहरा की रोती हुई तस्वीर वायरल हो रही थी. जोहरा की आँखों में आंसू देखकर गौतम, गंभीर हो गए थे. और उन्होंने इस हमले की निंदा करने के साथ जोहरा की पढाई पर होने वाले खर्च को उठाने की बात कही थी. उनके इस कार्य की सराहना भी की गयी थी. 

गौतम गंभीर आज भी आतंकवाद के साथ सेना के सम्मान तथा देश में होने वाली गन्दी राजनीति पर अपनी बेबाक राय रखते है. 

गौतम की गंभीर अपील, हर दिल में धड़कनी चाहिए देशभक्ति

गौतम गंभीर के जन्मदिन पर देखिये उनकी यह Handsome तस्वीरें

हैप्पी बर्थडे गौतम गंभीर: बिज़नेस छोड़ खेला क्रिकेट

शहीदों के शवों की ऐसी हालत देख गंभीर हुए गौतम, कहा यह....

गौतम गंभीर ने रणजी टीम की कप्तानी छोड़ी

 

Related News