नई दिल्ली- भारतीय पहलवान गीता फोगाट ने अपने पति पवन कुमार के साथ एक कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. गीता ने कहा कि मैंने अपनी मेहनत से ये कार खरीदी है और मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मेंने इतनी महंगी कार खुद के पेसो से खरीदी है. भारतीय कुश्ती में गीता की कई उपलब्धिया हासिल है. जिसमे उनका 2010 में दिल्ली में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल में यह खिताब जीता था. पिछले साल आई फिल्म ‘दंगल’ गीता और उनकी बहन बबीता फोगाट की कहानी से प्रेरित थी. इन दोनों बहनों को उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने ही ट्रेनिंग दी थी. गीता फोगाट ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वालीं पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. गीता फोगाट ने अपने पति पवन कुमार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी.केप्शन में लिखा था-‘कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है ये मेरी नई कार,' गीता फोगाट की उपलब्धिया- -गीता फोगाट ने 2009 कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल - 2010 में दिल्ली में गोल्ड मेडल - 2012 लंदन ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ किया -ओलिंपिक में वह अपने पहले ही मैच में कनाडा की टोन्या वरबीक (1-3) से हार गई. -फीला एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट 2012 में एक और गोल्ड जीता. - अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने 2003, 2004, 2005 में एशियन कैडेट चैंपियनशिप के खिताब भी जीते. -रेसलिंग में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. आतंकी हमले के 8 साल बाद अब पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका रॉफेल नडाल 3 साल बाद फिर से बने NO.1 श्रीलंका में खामोश है रोहित शर्मा का बल्ला, यह है कारण वेस्टइंडीज के एक और खिलाडी का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध झूलन गोस्वामी की जर्सी को फैनाट्टी खेल संग्रहालय में रखा जायेगा