काठमांडू : भारतवासियों के लिए यह बेहद गौरव के क्षण हैं कि हमारे देश के सेना प्रमुख बिपिन रावत को नेपाल सरकार ने नेपाली सेना के जनरल रैंक से नवाज़ा है.नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने काठमांडू के राष्ट्रपति निवास में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत को यह पदवी दी गई.उन्हें नेपाल के समकक्ष जनरल राजेंद्र छेत्री ने 7 घोड़े भेंट किए. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सामरिक रिश्तों की समीपता दिखाने के लिए एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को टॉप रैंक देने की परंपरा रही है. नेपाल सेना प्रमुख राजेंद्र छेत्री को यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल फरवरी में दिया था.सम्मान समारोह से पूर्व बिपिन रावत की नेपाल के रक्षा मंत्री खंड से मुलाकात हुई और दोनों देशों के सैनिक रिश्तों पर भी बातचीत हुई. इस अवसर पर राष्ट्रपति आवास 'शीतल निवास' में नेपाल के रक्षा मंत्री बाल कृष्ण खंड, नेपाली थलसेना प्रमुख राजेंद्र छेत्री, नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी और भारत व नेपाल की सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह भी देखें नेपाली नागरिकों को दी 4500 रुपए तक के पुराने भारतीय नोट बदलने की सुविधा PM प्रचंड के 'भारत समर्थक' होने से चीन - नेपाल के सम्बन्ध बिगड़े