भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जुड़ा सामान्य ज्ञान -SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. भरतनाट्यम - यह तमिलनाडु का नृत्य है. इसके प्रमुख कलाकार - यामिनी कृष्णमूर्ति , लीला सैमसन , रुकमणी देवी, अरुण्डेल , सोनल मानसिंह , मृणालिनी साराभाई , वैजयंती माला , पदमा सुब्राम्हणयम , टी. बाला सरस्वती , मालविका सरकार , एस. के. सरोज, रामगोपाल इत्यादि. कथक - उत्तर भारत का नृत्य है. इसके कलाकार - बिरजु महाराज , शम्भू महाराज , लच्छू महाराज , अच्छन महाराज , सुखदेव महाराज , सितारा देवी , शोभना नारायण , गोपिकृष्ण , चंद्रलेखा , नारायण प्रसाद , दमयंती जोशी , बिन्दादीन महाराज इत्यादि. कथकली - यह केरल का नृत्य है , इसके प्रमुख कलाकार - मृणालिनी साराभाई , कृष्णन कुट्टी , वल्लतोल नारायण मेनन , शांताराव , उदयशंकर , आनंद शिवरामन , के. सी पन्नीकर , कृष्ण नायर इत्यादि. मोहिनीअट्टम - यह केरल का नृत्य है, इसके कलाकार - भारती शिवाजी , रागिनी देवी , शांताराव , हेमा मालिनी , श्रीदेवी , कल्याणी अम्मा , तंकमणि , तारा निडुगाडी इत्यादि. कुचिपुडी - यह आंध्र प्रदेश का नृत्य है, इसके कलाकार है - यामिनी कृष्णमूर्ती , राधा रेड्डी , राजा रेड्डी , वेदांतम सत्यनारायण , लक्ष्मी नारायण शास्त्री , स्वप्न सुंदरी , वेम्पति चैत्रासत्यम इत्यादि. ओडिसी - यह उड़ीसा का नृत्य है, इसके प्रमुख कलाकार - सोनल मानसिंह , सयुक्ता पणिग्रही , किरण सहगल , इंद्राणी रहमान , कालीचंद प्रियंबदा मोहंती , शेरोन लोवेन , मिर्ता बारवी इत्यादि. मणिपुरी - यह मणिपुर का नृत्य है. इसके प्रमुख कलाकार - सविता मेहता , रीता देवी , थाम्बल थामा , निर्मला देवी , आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न