प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

प्रथम भारतीय फ़िल्म 'राजा हरिश्चंद्र' के निर्माता कौन थे ? उत्तर - दादा साहेब फाल्के असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है? उत्तर - फखरुद्दीन अली अहमद पुस्तक 'वार एन्ड पीस' लेखक है? उत्तर - लियो टॉलस्टाय मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर - राष्ट्रपति ए मेरे वतन के लोगो' देशभक्ति गीत किसने लिखा है? उत्तर - प्रदीप वायु का दबाव किसके कारण होता है? उत्तर - घनत्व वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है- उत्तर - बैरोमीटर अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है? उत्तर - एक नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना? उत्तर - 1963 ई. उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है- उत्तर - मालीगांव मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर - राज्यपाल रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है? उत्तर - फ्रीआन इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं- उत्तर - जे. जे. थॉमसन

असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे? उत्तर - आत्माराम शर्मा रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा? उत्तर - बांग्ला देश हीटर के तार किस चीज के बने होते है? उत्तर - नाइक्रोम लोहे पर जंग लगने से उसका भार - उत्तर - बढ़ता है विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' असम के किस जिले में स्थित है उत्तर - पाताल पूरी ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है? उत्तर - स्टील में किसे ' भविष्य की धातु कहा जाता है. उत्तर - टाइटेनियम कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था  में पाया जाता है? उत्तर - सल्फर

रेलवे, बैंक ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी के लिए करें तैयारी- पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Related News