सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है?--- स्पेशीज

जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी? --- ल्यूवेन हॉक

वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है? --- जीवाणुओं में

भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है?--- क्लोस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा

नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में निम्न में से कौन-सी फ़सल सहायक है? --- फली (बीन्स)

सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है--- -जीवाणुओं को निष्क्रिय करना

दूध के दही के रूप में जमने का कारण है --- -लैक्टोबैसिलस

वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते हैं? --- कार्टीकोल्स

लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं? --- कवक और शैवाल

लाइकेन किसके सूचक होते हैं? --- वायु प्रदूषण के

जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है? --- ब्रायोफाइट्स में

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं? --- टेरिडोफाइट्स में

श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं? ---जूसिया में

'साबूदाना' किससे प्राप्त होता है? --- साइकस से

स्तम्भ मूल होती हैं --- -अपस्थानिक जड़ें

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017

16 मार्च के इतिहास की कुछ ऐसी बातें जिन्हें आप भी जानें

गोवा कांग्रेस विधायक का आरोप, वरिष्ठ नेता नहीं चाहते थे कि कांग्रेस की सरकार बने

 

Related News