प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहा स्थित है ? उत्तर जोशी मठ, द्वारिका मठ, पुरी मठ, श्रंगेरी मठ वह स्थान जहा महावीर को पूर्ण ज्ञान (केवल्य) प्राप्त हुआ ? उत्तर जुम्भिक ग्राम प्राचीन सिक्को पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया हिन्दू शासक कोन था ? उत्तर समुद्र गुप्त स्टेनलेस स्टील के घटक बताओ ? उत्तर लोहा + क्रोमियम+ निकल तापीय वैधुत केन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक क्या है ? उत्तर सल्फर डाई ऑक्साइड किसी जीवित शरीर मै कोशिका या उतक की म्रत्यु को क्या कहते है ? उत्तर नयूत्रोफिलिया बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कोण था ? उत्तर वारेन हेस्टिंग्स नालंदा विश्वविधालय किस राज्य मैं स्थित है ? उत्तर बिहार भारत में पंचवर्षीय योजनाओ के प्रारूप का अनुमोदन कोण संस्था करती है ? उत्तर राष्ट्रीय विकास परिषद् साबुन के बुलबुले पर सफ़ेद प्रकाश डालने पर रंग दिखाई देने का क्या कारण है? उत्तर व्यतिकरण एक्स रे की खोज किसने की ? उत्तर रोन्टजन भारत का पहला नगर निगम कहा स्थापित हुआ ? उत्तर मद्रास सोडियम बाई कार्बोनेटका व्यपारिक नम क्या है ? उत्तर बेकिंग सोडा दिल्ली चलो का नारा किसने दिया ? उत्तर सुभाष चन्द बोस दांडी यात्रा कब प्रारंभ हुई ? उत्तर 1930 माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी ? उत्तर बचेंद्री पाल भूकंप की तीब्रता मापने के लिए किस पैमाने एवं उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर रिक्टर पैमाने एवं सीस्मोग्राफ एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी पी.जी.डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया में करियर के लिए ईमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है