सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियों में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

वायुमण्डल में विध्मान ओजोन परत के क्षरण के लिए मुख्यतः कौनसी गैस उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन

जेट धाराएँ प्रायः कौनसे मण्डल में पायी जाती है – क्षोभमण्डल troposhphere

वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यताप का कितना प्रतिशत पृथ्वी पर पाया जाता है – 51 % प्रतिशत

वायुमंडल (Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbondioxide)की मात्रा कितनी है – 0.03 प्रतिशत

वायुमंडल (Atmosphere )की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है – कार्बन डाई ऑक्साइड.

ऑक्सीजन गैस वायुमंडलमें कितने किलोमीटर तक फैली है – 64 किमी

वायुमण्डल (Atmosphere) की कौन सी गैसों से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है – नाइट्रोजन ऑक्साइड Nitrogen oxide और clorofloro carbon क्लोरोफ्लोरो कार्बन’

वायुमण्डल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10० C तापमान की कमी हो जाती है – 165 मीटर

क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है – संवहनमंडल

धरातल से 32 से 60 किमी के बीच वायुमणडल की कौन- सी परत है –ओजोनमंडल

वायुमण्डल में 640 किमी से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है – बाह्यामण्डल

वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है – प्रतिमिनट प्रति वर्गसेमी94 कैलोरी उष्मा

विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर किस जगह का में है – साईबेरिया स्थित बरखोयांस्क नामक स्थान

समताप मण्डल में ओजोन परत क्या कार्य करती है – भूतल पैराबैंगनी विकिरणों रोकने का

वायुमण्डल में सामान्यतः मौसमी परिवर्तन किस के कारण होते है – क्षोभमण्डल के कारण

पृथ्वी सबसे अधिक घनत्व कहा होता है – क्षोभमण्डल में

पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष -सरकारी विभागों में नौकरी के लिए

नदियों और पर्वत-पठारों से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है-

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष

आने वाली पटवारी और अन्य पदों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

 

Related News