एसएससी ,पीएससी जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

प्रश्न -किस क्रांति के दोरान स्वतंत्रता ,समानता और भ्रातत्व के सिधांत का प्रतिपादन किया गया ? उत्तर फ़्रांसिसी क्रांति (1789)

प्रश्न- रामकृष्ण मिसन की स्थापना किसने की ? उत्तर स्वामी विवेकानंद 

प्रश्न -भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ? उत्तर डा. ऍम. एस. स्वामीनाथन 

प्रश्न -भारत में स्थापित प्रथम नेशनल पार्क कोन सा है ? उत्तर कार्बेट (उत्तराखंड )

प्रश्न - वे छोटे आकाशीय पिंड जो मंगल और बृहस्पति के बीच पाए जाते है ? उत्तर    क्षुद्र गृह (astroids)

प्रश्न -तट रेखा से समुद्र में वह  अधिकतम दूरी कितनी है जहा तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला होता है ? उत्तर 200  नौटीकल मील 

प्रश्न -किस वर्ष पुर्तगाली बस्तियों का भारत में विलय हुआ ? उत्तर 1962 

प्रश्न- गाँधी जी किस आन्दोलन के दोरान  भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्त्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ? उत्तर अहमदावाद आन्दोलन के दोरान 

प्रश्न- वल्लभ भाई पटेलको सरदार की उपाधि किसने दी ? उत्तर वरदोली  सत्त्याग्रह के सफल नेत्रत्त्व पर वहा की महिलाओ ने 

प्रश्न- क्रन्तिकारी संगठन अभिनव भारत की स्थापना किसने की ? उत्तर विनायक दामोदर सावरकर

प्रश्न- किस गुप्त कालीन शासक की मूर्ति सिक्को पर वीणा बजाते हुए मिलती है ? उत्तर समुद्र गुप्त

प्रश्न -सातवाहन वंश की संरक्षिका के रूप में किन दो महिलाओ ने शासन किया ? उत्तर नागनिका और गोतमी

9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें

2017 की प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

रेलवे बोर्ड द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी समान्य ज्ञान

 

Related News