परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- दुनिया के सबसे पुराने शहर का नाम क्या है - डमस्कस दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला का नाम क्या है - उराल्स विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है - 25 अप्रैल विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है - 14 जून विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है - 8 जून विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है - 20 जून दुनिया का सबसे पुराना ज्वालामुखी कौन सा है - मैट एटना (Mt Etna), इटली दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है - मौना लोआ पाण्ड्य वंश का शाही चिन्ह क्या था - जुड़वा मछली चोला वंश का शाही चिन्ह क्या था - कूदता हुआ शेर सबसे पहले पब्लिसाइज़्ड हैंडहेल्ड मोबाइल फ़ोन किसने बनाया था - मार्टिन कूपर यूरेनियम की खोज किसने की थी - मार्टिन हेंरीच क्लप्रोथ प्रकाश की दोहरी प्रकृति की खोज किसने की थी - ‎लुइस डी ब्रोग्ली पहला यूरोपियन व्यक्ति जो समुद्री रास्ते से भारत आया था - वास्को डी गामा हवा में लिखने वाले पेन का आविष्कार किसने किया है - मैक्स बोग और पीटर डिलवर्थ टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था - एलेग्जेंडर ग्राहम बेल आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान MPPSC जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न बैंक समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान government job की तैयारी के लिए प्रेक्टिस सेट रेलवे की परीक्षाओं में पूछी जा सकती है रेलवे संबंधी कुछ ऐसी जानकारी