चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति का नाम क्या था - एस. राधाकृष्णन ज्ञानपीठ अवॉर्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति का नाम क्या था - जी. शंकर कुरूप अशोक चक्र प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला का नाम क्या था - नीरजा मिश्रा लोकसभा के पहले स्पीकर का नाम क्या था - जी.वी. मावलंकर, सन 1952-57 में मॉउंट एवरेस्ट में चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला का नाम क्या था - बछेंद्री पाल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन का पहला डायरेक्टर कौन था - डी.पी. कोहली भारतीय रिज़र्व बैंक का पहला गवर्नर कौन था - सर ऑस्बॉर्न स्मिथ पहली भारतीय महिला आईएएस का नाम क्या था - अन्ना राजम मल्होत्रा पहली भारतीय महिला जिसने तैरकर इंग्लिश चैनल पार किया था - आरती साहा पहली महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या था - सुचेता कृपलानी पहली महिला लोकसभा स्पीकर का नाम क्या था - मीरा कुमार अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का पहला भारतीय चेयरमैन कौन था - जस्टिस नागेंद्र सिंह पहली भारतीय महिला एयर पायलट का नाम क्या था - दुर्बा बैनर्जी राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पहले चेयरमैन कौन थे - जस्टिस रंगनाथ मिश्रा एसएससी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए -पढ़ें 17 मई का इतिहास -आज मनाया जाता है विश्व दूर संचार दिवस सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी रसायन विज्ञान से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है