अक्सर आपने भी देखा होगा की हर एक प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न पूछें ही जाते है. और हम इनका जवाब दे अच्छा स्कोर कर पाते है.आपकी सफलता के लिए सहायक होगें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल- भूकंप की तीव्रता की माप किस यंत्र के द्वारा की जाती है ? -- रिक्टर स्केल कौन सी पर्वत चोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है? -- कंचनजंघा कबीर के गुरु थे ? -- रामानन्द भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ? -- मासिनराम तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा किसका नारा था? -- सुभाष चन्द्र बोस भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई है ? -- रेडक्लिफ रेखा द्वारा विश्व की सबसे मीठे पानी की झील है -- कैस्पियन रेशम के कीड़े किस पेड़ पर पाये जाते है? -- शहतूत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? -- 28 February सोडियम को किसमें रखा जाता है ? -- मिट्टी का तेल में अंतिम मुगल बादशाह कौन था ? -- बहादुरशाह जफर बैंकों का बैंक किसे कहते हैं ? -- RBI अगरतल्ला किस राज्य की राजधानी है ? -- त्रिपुरा जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया? -- शास्त्री देव भूमि किस को कहा गया है? -- उत्तराखंड विश्व का सबसे ऊँचा पठार है -- तिब्बत का पठार कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -- उड़ीसा राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है -- राष्ट्रपति के द्वारा गायत्री मंत्र किसमें हैं ? -- ऋग्वेद आइए करते है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुछ इस तरह से क्या आप भी करना चाहते है बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी