आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें . सोडियम को किसमें रखा जाता है ? -- मिट्टी का तेल में अंतिम मुगल बादशाह कौन था ? -- बहादुरशाह जफर बैंकों का बैंक किसे कहते हैं ? -- RBI अगरतल्ला किस राज्य की राजधानी है ? -- त्रिपुरा जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया? -- शास्त्री देव भूमि किस को कहा गया है? -- उत्तराखंड विश्व का सबसे ऊँचा पठार है -- तिब्बत का पठार कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -- उड़ीसा राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है -- राष्ट्रपति के द्वारा गायत्री मंत्र किसमें हैं ? -- ऋग्वेद वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है -- नाइट्रोजन हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? -- 76 रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843 बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? -- ब्रेल लिपि माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी प्रतियोगी परीक्षाओं में जल्द ही सफलता के लिए अपनाएं असिस्टेंट टीचर के 2256 पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही करें आवेदन