आपके लिए 2017 में आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विशेष जो आपकी सफलता के लिए सहायक सिद्ध होगा.आप तो देखते ही होगें की हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य- ज्ञान सम्बन्धी प्रश्नअवश्य रूप से पूंछें ही जाते है. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?-चौबीस न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है? - माइटोकांड्रिया किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?-मंगल योजना आयोग को कब समाप्त किया गया था ? -- 15 अगस्त 2014 मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं? -- 23 "पैराडाइज लास्ट" पुस्तक की रचना किसने है? -- जॉन मिल्टन बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ? -- स्वीडन संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं? -- छ: माह "रंगोली" कहॉ की प्रमुख लोक कला है? -- महाराष्ट्र की भारत में कितने राज्य व केन्द्रशसित प्रदेश हैं? -- 29 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान किस देश का है? -- भारतीय संविधान संसद के तीन सत्र कौन-कौन से होते हैं? -- बजट सत्र, मानसून सत्र,शीतकालीन सत्र जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे और किस पार्टी की सरकार थी? -- क्लीमेण्ट एटली, लेबर पार्टी प्रतियोगी परीक्षाओं में जल्द ही सफलता के लिए अपनाएं आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें कुछ इस तरह से