चलो करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुछ इस तरह से

रैलवे, बैंक ,एसएससी,जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान और सामान्य - ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? -संतोष यादव

‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? -राजा राममोहन राय

 स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर 

‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? -दयानंद सरस्वती 

‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? -स्वामी विवेकानंद

 वास्कोडिगामा भारत कब आया ? -1498 ई. 

वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? -पुर्तगाल 

हवा महल कहाँ स्थित है ? -जयपुर

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? -गुरु नानक 

सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? -बैसाखी

 ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? -सरदार पटेल 

 नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? -सुभाष चंद्र बोस

दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? -विजय घाट

महाभारत के रचियता कौन हैं ? -महर्षि वेदव्यास 

अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? -चाणक्य (कौटिल्य)

‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? -लाल बहादुर शास्त्री 

 संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

 संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? -डॉ. भीमराव अंबेडकर 

 विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? -8 मई

‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? -जापान

 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? - 8 मार्च

 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? -गोवा

ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? -केरल

 दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? -1911

सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? - शुक्र 

रेलवे, बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न

 

Related News