आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? -44212 हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? -पं.भगवत दयाल शर्मा किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? -चीन बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? -तूफ़ान का भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? -थार काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? -आसाम पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? -पश्चिम से पूर्व उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? -शिप्रा निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? -चांदी ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? -मीथेन “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? -लोकमान्य तिलक राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? -छह वर्ष हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? -देवनागरी हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? -दुग्ध मेखला या मिल्की वे हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? -उदंत मार्तण्ड तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? -अवधी हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? -उदयभानु हंस आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? -एथेंस (यूनान) में 1896 में भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? -हाकी भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? -1980 मास्को में ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? -4 वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? -लुसान (स्विट्जरलैंड) सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? -लन्दन ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? -5 एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? -माइकल फेल्प्स प्रतियोगी परीक्षा में सफलता चाहते हे तो अवश्य पढ़ें चलो करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुछ इस तरह से