पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के जुड़े बहुत से प्रश्न पूछें जाते है. अब परीक्षा चाहे रेलवे ,एसएससी बैंक या किसी राज्य स्तर की क्यों न हो, आपके ज्ञान और आपकी मेमोरी की परख के लिए ऐसे प्रश्न पूंछें जाते है. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी ? 1336 में हरिहर और बुक्का ने घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? -भरतपुर (राजस्थान) भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ? -कच्छ के रण (गुजरात) में मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है ?-अडोल्फ़ हिटलर दास कैपिटल किसकी रचना है ? -कार्ल मार्क्स महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था ? -1025 इस्वी में कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है ? -काजीरंगा (असम) रिपब्लिक’ पुस्तक किसने लिखी ? -प्लेटो ने तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ? -1398 में ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ? -1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? -सासाराम (बिहार) न्यूट्रान की खोज किसने की ? -जेम्स चेडविक ने परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? -भारी पानी और ग्रेफाइट का विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ? -ऑस्ट्रेलिया N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? -1948 में अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? -सरोद भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है ?- जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ? -385000 कि.मी. विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? -वैटिकन सिटी भारत में सोने की खान कहाँ है ? -कोलार (कर्नाटक) में भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?- 12 अनुसूची सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? -1.3 सेकंड पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है ?- हीरा नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है ?- मिस्र ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया ? -अटल बिहारी वाजपई घाना देश का पुराना नाम क्या है ? -गोल्ड कोस्ट उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं ?- तबला अमेरिका की खोज किसने की ? -1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ? -1896 में ‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने खोजा था ?- एल्बर्ट आईन्स्टाईन प्रश्नों का खुला खजाना - करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी चलो सरकारी नौकरी पाने के लिए करें तैयारी