फिर से चलें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की ओर

हम फिर एक बार प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान पर नजर डालते है. और जानें की किस तरह के प्रश्न अक्सर पूछे जा रहे है. आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों को पढ़ते है.

प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ? डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका)

सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है ? रोम

शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया ? 22 मार्च 1957

रेडियम की खोज किसने की ? पियरे और मैरी क्युरी

 कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ? 165 मी.

 किस ग्रह के चारों और वलय हैं ? शनि

विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है ? भारतीय स्टेट बैंक

सफेद हाथियों का देश कौनसा है ? थाईलैंड

कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ? ऑस्ट्रेलिया

सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ? चिपको आन्दोलन

सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ? चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु

भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी ? 23 मार्च, 1931

माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा ? तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)

पदमावत की रचना किसने की ? मलिक मोहम्मद जायसी

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ? जोर्ज वाशिंगटन

जर्मनी का एकीकरण किसने किया था ? बिस्मार्क

शोजे-वतन’ पुस्तक किसने लिखी ? मुंशी प्रेमचन्द

अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित है ? सर सैय्यद अहमद खान

 किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी ? जहाँगीर

भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था ? गोवा

 किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी ? दिवाली

कादम्बरी किसकी रचना है ? बाणभट्ट

भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ? अरुणाचल प्रदेश

विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ? वाशिंगटन

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक होगें ऐसे प्रश्न

आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ खास

 

Related News