पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं में पूछे जाते है -ऐसे प्रश्न

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

राजस्थान का राज्य खेल है? - बास्केटबॉल

पहली राजस्थानी फिल्म कौनसी है? - नजरानो

राजस्थान में प्रथम परमवीर चक्र किसे दिया गया? - हवलदार मेजर पीरू सिंह (1948, झुंझुनूं)

एशिया का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया? - जयपुर का विधायकपुरी

सीबीएसई का मुख्यालय कहां है? - नई दिल्ली में

राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल होता है? - छह वर्ष

आनंदमठ के रचयिता हैं? - बंकिम चंद्र

महानरेगा के वर्ष 2009-10 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में राजस्थान की किन दो पंचायतों का चयन किया गया है? - भीलवाड़ा जिले की आसींद पंचायत समिति की रामपुरा व बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ पंचायत समिति की बड़वास छोटी ग्राम पंचायत

सलेमाबाद में किस संप्रदाय की प्रधान पीठ है? - निम्बार्क

भारत में सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी कहां स्थित है? - असम

मिस्र में नील नदी पर कौनसा बांध है? - आसवा नदी

नेशनल इंडियन मिल्रिटी कॉलेज स्थित है? - देहरादून

बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया? - तुर्की

हम्मीर महाकाव्य के रचयिता हैं? - नयनचंद्र सूरि

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं? -पीएल पूनियां

राजस्थान के हरमाड़ा क्षेत्र की किस महिला को कल्पना चावला अवार्ड दिया गया? - सरपंच नौरती देवी को

राजस्थान में पहली विधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? - नरोत्तमलाल जोशी (झुंझुनूं से निर्वाचित)

पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है? - हॉकी

भारत में पहला नोबल पुरस्कार किसे मिले? - रविंद्रनाथ टैगोर को

सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना किस प्रदेश ने की? - महाराष्ट्र

भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई? -कोलकाता,1984 में

दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है? -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में

पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया? - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा

सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है? - जबीबा एंड द किंग

लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है? -मॉस्को के म्यूजियम में

वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है? -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स

राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है? - बालिका सशक्तिकरण से

राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन

वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है? - शाहरुख खान व काजोल

भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं?

- 395

सिम्बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट करियर का एक बेहतर संस्थान

करें -बैंक, रेलवे और एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी

 

Related News