पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के जुड़े बहुत से प्रश्न पूछें जाते है. अब परीक्षा चाहे रेलवे ,एसएससी बैंक या किसी राज्य स्तर की क्यों न हो, आपके ज्ञान और आपकी मेमोरी की परख के लिए ऐसे प्रश्न पूंछें जाते है. 1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन Ans - 1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस Ans-8 अप्रैल 1929 ई. 22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन Ansदिसंबर 1929 ई. 23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा Ans-2 जनवरी 1930 ई. 24. नमक सत्याग्रह Ans-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं में पूछे जाते है -ऐसे प्रश्न सरकारी नौकरी पाने के लिए करें तैयार कुछ ऐसे प्रश्न