आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- मनोविज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – सिगमंड फ्रायड सर्जरी के अविष्कारक कौन है ? – सुश्रुत प्लास्टिक सर्जरी के अविष्कारक कौन है ? – सर हेरोल्ड गिलीज आयुर्वेद के अविष्कारक कौन है ? – धन्वन्तरि माइक्रोस्कोपी के अविष्कारक कौन है ? – एंटोनी फिलिप्स वैन Leeuwenhoek पश्चिमी चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ? – हिप्पोक्रेट्स इंटरनेट के अविष्कारक कौन है ? – विन्ट सर्फ़ जेनेटिक्स के अविष्कारक कौन है ? – ग्रेगर मेंडेल हरित क्रांति के अविष्कारक कौन है ? – नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग भारत में हरित क्रांति को लाने वाले कौन थे ? – एमएस स्वामीनाथन जीवविज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – अरस्तू विकास के अविष्कारक कौन है ? – चार्ल्स डार्विन माइक्रोबायोलॉजी अविष्कारक कौन है ? – एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक परमाणु रसायन विज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – ओटो हैन आवर्त सारणी के अविष्कारक कौन है ? – मेंडलीफ आधुनिक चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ? – हिप्पोक्रेट्स आधुनिक भौतिके के अविष्कारक कौन है ? – गैलीलियो गैलीली अमेरिके संविधान के अविष्कारक कौन है ? – जेम्स मेडिसन भारतीय संविधान के अविष्कारक कौन है ? – डॉ बी.आर. अंबेडकर मानवता के अविष्कारक कौन है ? – फ्रांसेस्को Petrarca ज्यामिति के अविष्कारक कौन है ? – अलेक्जेंड्रिया के यूक्लिड नई फ्रांस के अविष्कारक कौन है ? – शमूएल डी Champlain वाल्टर शिविर का अविष्कारक कौन है ? – जेफ्री चौसर आधुनिक ओलंपिक के अविष्कारक कौन है ? – पियरे डी Coubertin समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी विशेष सामान्य ज्ञान जानिए कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब जो परीक्षाओं में पूछें जाते है