रेलवे परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

रेलवे परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे- उत्तर- आर.के. षंमुखम चेट्टी 

भारत के किसी राज्य में वित्त मंत्री बनने वाली पहली महिला-  उत्तर- डॉ. उपिंदरजीत कौर (पंजाब राज्य) 

प्रथम प्रधानमंत्री जिसने इस पड़ से त्यागपत्र दिया- उत्तर- मोरारजी देसाई 

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले एकदिवसीय मैच के पहले कप्तान कौन थे- उत्तर- एस. वेंकटराघवन 

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के पहले कप्तान कौन थे- उत्तर- सी.के. नायडू 

एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एवं एकमात्र खिलाड़ी का क्या नाम है- उत्तर- सचिन तेंदुलकर 

टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी- उत्तर- मिताली राज 

शत फीसदी साक्षरता दर हासिल करने वाला भारत का पहला जिला- उत्तर- एर्नाकुलम 

पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त होने वाला भारत का पहला जिला- उत्तर- कोट्टायम

भारत में पहला ई-कोर्ट किस शहर में स्थापित किया गया- उत्तर- अहमदाबाद

कंप्यूटर से जुडी कुछ समान्य बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछ ली जाती है.

13 अप्रैल का इतिहास -जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस

मध्यप्रदेश-MPPSC जैसी अन्य राज्यस्तरीय परीक्षा के लिए पढ़ें -

 

Related News