चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- भारत में राजनीतिक दलों से दल-बदल की बुराई को किस संशोधन के अन्तर्गत अधिनियमित किया गया है? – 52वें संशोधन भारत के संविधान किस अनुच्छेद में करों को केन्द्र द्वारा लगाया तथा एकत्रित किया जाता है, लेकिन केन्द्र और राज्यों के बीच वितरित किया जाता है? – अनुच्छेद-270 जवाबदेही, पारदर्शिता, कानून का नियम और लाल फीताशाही इनमें से कौन सुशासन की विशेषता नहीं है? – लाल फीताशाही मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धान्तों को किसने अस्वीकार किया है? – हर्बर्ट साइमन 'राज्य हर जगह है : यह अन्तराल शायद ही कोई छोड़ता है।'' यह वक्तव्य किस धारणा की व्याख्या करता है? – कल्याणकारी राज्य दूसरे प्रशासनिक आयोग के कौन-से प्रतिवेदन ने भारत में सुशासन की बाधाओं की पहचान की है? – 'शासन में नैतिकता' भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में जिला योजना समिति का गठन होता है? – अनुच्छेद-243 चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर संघीय करों की कुल आय का हिस्सा, केन्द्र से राज्य के मध्य वृद्धि के लिए कितना प्रतिशत निश्चित किया गया है? – 42% नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) भारत सरकार द्वारा किस वर्ष स्थापित किया गया था? – वर्ष 2010 वर्ष 2004-05 के 61वें एनएसएसओ डाटा निर्धनता आकलन करने के लिए कौन-सी विधि अपनायी गई है? – यूनिफॉर्म रिकॉल मेथड (यूआरएम) और मिक्सड रिकॉल मेथड (एमआरएम) राष्ट्रीय विनिर्माण नीति भारत सरकार द्वारा किस वर्ष आरम्भ की गई थी? – वर्ष 2011 में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एमईजेड) की नीति देश में पहली बार आरम्भ की गई थी? – वर्ष 2000 में डीएनए, आरएनए और प्रोटीन्स इनमें से राइबोजाइम्स किसमें होते हैं? – आरएनए मृत मछली से निकलने वाली दुर्गन्ध किन यौगिकों के कारण होती है? – अमीनो यौगिक नान-स्टिक फ्राइंग कड़ाही में किसका लेप लगा होता है? – टेफ्लॉन विषाक्त मस्टर्ड गैस किस प्रकार होती है? – द्रव डायनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक प्रदार्थ कौन-सा है? – ग्लिसरॉल ट्राइ नाइट्रेट मानव रक्त में अल्कोहॉल की कितनी प्रतिशत मात्रा मृत्यु का कारण होती है? – 5.0% सूचना प्रौद्योगिकी को किस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं? – हार्डवेयर + सॉफ्टवेयर द्वारा एक किलोबाइट में कितने बिट्स होते हैं? – 1024 प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है? – श्रम की उत्पादकता का कम होना एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान आने वाली ग्रुप 'सी' और 'डी' की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता