आने वाली SSC जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य- विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. दुनिया का सबसे पहला बाथरूम कब और कहाँ बना था - भारत में 4500 साल पहले अमेरिका का पहला राष्ट्रपति कौन था - जॉर्ज वाशिंगटन पहला विश्वयुद्ध कब ख़त्म हुआ - 1918 दूसरा विश्वयुद्ध कब ख़त्म हुआ - 1945 पहला ब्रिटिश प्रधानमन्त्री कौन था - सर रोबर्ट वालपोल किस दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर को एमआरएफ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है - एबी डीविलियर्स वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है - 55 वां किस भारतीय राज्य सरकार ने गिद्ध को बचाने के लिए केटोप्रोफेन ड्रग के ऊपर प्रतिबन्ध लगा दिया - तमिलनाडु 2015 हार्वर्ड ह्युमेनीटेरियन अवार्ड का पुरुष्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय का नाम क्या है - कैलाश सत्यार्थी ऑनलाइन फैशन स्टोर Abof.com को किस कंपनी द्वारा लॉच किया गया है - आदित्य बिरला ग्रुप अंग्रेजो भारत छोडो' का नारा किस व्यक्ति ने दिया था - महात्मा गांधी आज़ाद हिन्द फ़ौज़ का गठन किस क्रन्तिकारी ने किया था - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस 26 नवम्बर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में पकडे जाने वाला एकमात्र आतंकवादी का नाम क्या था - अजमल कसाब 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में किस एकमात्र दोषी को फांसी की सजा सुनाई गयी थी - टाइगर मेमन किस राज्य ने 1959 में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत की - राजस्थान इंडियन पार्लियामेंट में कुल कितनी स्टैंडिंग कमेटी हैं - 45 आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की करें तैयारी कुछ इस तरह से - जीव-विज्ञान प्रेक्टिस सेट से करें तैयारी और दें प्रश्नों का जवाब