सामान्य -ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली किस चुनाव में इस्तेमाल की जाती है - राष्ट्रपति के चुनाव हेतु संविधान में मौलिक अधिकारों का विचार कहाँ से अपनाया गया था - अमेरिका पंचायत राज प्रणाली में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया गया है - ब्लॉक स्तर भारत के संविधान को किस संविधान सभा में अपनाया गया था - 26 नवंबर 1949 किस अनुच्छेद में कहाँ गया है की "न्यायालय नियमों और विनियमों की व्याख्या कर सकते हैं" - 1793 के चार्टर एक्ट में भारतीयों को उनका देश वापस करना एवं देश का विभाजन करना कौन सी योजना का हिस्सा था - माउंटबेटन योजना संविधान को अंतिम रूप देने के लिए संविधान सभा को कितना समय लगा था - 2 साल 11 महीने 18 दिन

दुनिया के सबसे लम्बे समुद्री पक्षी का नाम क्या है - अल्बाट्रोस (Albatross) अमेरिकन स्वतंत्रता लड़ाई किसके बीच लड़ी गयी थी - अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन एलेक्सेंडर भारत में कब आया था - 326 ईसा पूर्व (BC) मौर्य वंश की स्थापना कब हुयी थी - 322 ईसा पूर्व (BC) दिल्ली का लाल किला किसके द्वारा बनवाया गया था - शाहजहाँ चन्द्रगुप्त द्वितीय (II) को और किस नाम से जाना जाता था - विक्रमादित्य टीपू सुल्तान के शासन के समय मैसूर की राजधानी क्या थी - श्रीरंगपटनम अशोक का जन्म कब हुआ था - 269 ईसा पूर्व (BC) भारत के आखिरी गवर्नर जनरल का नाम क्या था - सी.राजा गोपालाचारी प्लासी के युद्ध में लार्ड क्लाइव ने किसे हटाया था - सिराज-उद-दौला

सामान्य-ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा

इस वर्ष आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें

 

Related News