ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. सुभाष चन्द बोस सर्वप्रथम कांग्रेस के अध्यक्ष कब निर्वाचित हुए ? उत्तर 1938 वह कोनसा गवर्नर जनरल है जिसकी म्रत्यु भारत में हुई और यही समाधिस्थ किया गया ? उत्तर लार्ड कार्नवालिस गरजता चालीसा क्या है ? उत्तर स्थायी पछुआ हवाए ग्रेट बेरिअर रीफ कहा स्थित है ? उत्त्तर ऑस्ट्रेलिया के तट पर प्रशांत महासागर में वह एक मात्र महादीप जिससे होकर कर्क एवं मकर रेखा गुजरती है ? उत्तर दक्षिण अफ्रीका महादीप मराठा और केसरी समाचार पत्रों का संपादन किसने किया था ? उत्तर: लोकमान्य तिलक संविधान सभा का गठन किसकी संस्तुति पर किया गया ? उत्तर: कैबिनेट मिशन योजना संसद के दो अनुक्रमिक सत्रों में कितने माह से अधिक अंतर नहीं हो सकता ? उत्तर: छः मॉस से अधिक संसद की कार्यवाही में, बिना संसद का सदस्य हुए कौन भाग ले सकता है ? उत्तर: भारत का महाधिवक्ता योजना आयोग का कौन पदेन अध्यक्ष होता है ? उत्तर: प्रधानमंत्री भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ? उत्तर: राष्ट्रपति द्वारा पौधों में बाष्पोत्सर्जन किस उपकरण से नापा जाता है? उत्तर पोटोमीटर वायुयान कि गति किससे मापी जाती है? उत्तर टैकोमीटर चमगादड व्दारा उत्तपन्न अल्ट्रा सोनिक साउंड की आवृति लगभग कितनी हो सकती है? उत्तर 200किलो हर्टज भारतीय राष्ट्रीय कलैण्डर का पहला माह कौन सा है? उत्तर चैत्र एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2017 में आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता चाहते है-तो जानें कुछ ख़ास रेलवे, बैंक, एसएससी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा जो आपकी सफलता के लिए होंगे सहायक