मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान

आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

मध्यप्रदेश में वर्तमान में सिंचाई क्षमता लगभग कितने लाख हेक्टेयर में है ? Answer - 44.94

मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है ? Answer - मंदसौर

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है Answer - 72.4

जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक स्त्री पुरुष अनुपात वाला राज्य है Answer - बालाघाट

भारत में सबसे कम नगरीय जनसँख्या वाला राज्य है Answer - सिक्किम भारत में सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य है Answer - गुजरात

निम्न में से किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के  "नैतिक एवं सिद्धांत" सम्बन्धित प्रवचन संकलित हैं ? Answer - सूत पिटक

गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी ? Answer - ब्राह्मणों को

निम्नलिखित राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका ( देहली ) शहर की स्थापना की थी ? Answer - तोमर वंश

निम्न में से किस सुल्तान ने  "बाजार सुधार" लागू किये थे ? Answer - अला-उद्-दीन खिजली

निम्न में से किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ? Answer - गुरु गोविंद सिंह

निम्न में से किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किये थे ? Answer - अकबर

निम्न में से कौन सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है ? Answer - साहित्य रत्न

शिवाजी के शासन काल में विदेश मंत्री को कहा जाता था Answer - सुमन्त

किस गवर्नर जनरल ने भारत में स्थायी भू-राजस्व व्यवस्था स्थापित की थी ? Answer - लॅार्ड कॅार्नवालिस

अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ? Answer - 1906

वर्ष 1938 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था ? Answer - सुभाष चंद्र बोस

भारत के विभाजन से संबंधित "माउंटबेटन योजना" की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी ? Answer - 03 जून, 1947 

लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से करें प्रेक्टिस

मध्य प्रदेश -पुलिस,शिक्षा,वन एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें

मध्य प्रदेश में आने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की करें तैयारी

6 अप्रैल का इतिहास-मुमताज़ का निकाह मुग़ल सम्राट शाहजहाँ के साथ

 

Related News