2017 समस्त प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी समान्य-ज्ञान

competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

ईरान की संसद को क्या कहा जाता है? उत्तर-मजलिस

इंटरपोल का मुख्यालय कहां स्थित है? उत्तर-लियोन (फ्रांस)

फिनलैंड की राजधानी का नाम क्या है? उत्तर-हेलसिंकी

ओमान की मुद्रा का नाम क्या है?  उत्तर-रियाल

पूर्वी तिमोर जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ का 191वां सदस्य बना है, किस महाद्वीप में स्थित है? उत्तर-एशिया महाद्वीप 

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर-द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? उत्तर-संयज बारू

मान बुकर पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया है? उत्तर-रिचर्ड फ्लेन्गान

वर्ष 2014 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है? उत्तर-पैट्रिक मोदियानो

‘द गाइड’ उपन्यास के लेखक कौन थे? उत्तर-आर. के. नारायण

‘द गुड, द बैड एंड द रिडिक्युलस’ के लेखक कौन हैं? उत्तर-खुशवंत सिंह तथा हुमरा कुरैशी

भारतीय इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

आज का इतिहास कुछ कहता है खास-लारा दत्ता के बर्थडे के साथ

इतिहास की वो बातें -भारत सहित 109 देशों द्वारा 'गैट' समझौते की स्वीकृति

 

 

Related News