बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें. किस देश में तीन -प्रशासनिक, विधायी और न्यायिक राजधानियाँ हैं ? A ) मलेशिया B ) कनाडा C ) दक्षिण अफ्रीका D ) चिली उत्तर - दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका के कितने देश पेट्रोलियम निर्यातक देश संगठन (ओपेक ) के सदस्य है ? A ) एक B ) दो C ) तीन D ) चार उत्तर - चार 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? A ) मोंटेक सिंह अहलूवालिया B ) एम. गोविन्द राव C ) डा वाई वी रेड्डी D ) डी सुब्बा राव उत्तर - डा वाई वी रेड्डी विश्व में सबसे बड़ी मूंगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है ? A ) ऑस्ट्रेलिया B ) श्री लंका C ) क्यूबा D ) ब्राजील उत्तर - ऑस्ट्रेलिया भारत का निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल मध्यप्रदेश में नहीं है ? A ) सूर्य मंदिर कोणार्क B ) साँची स्तूप C ) भीमबेतका के शैल आश्रय D ) खजुराहो के मंदिर उत्तर - सूर्य मंदिर कोणार्क वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का वह कप्तान कौन था ,जिसने टी-20 विश्वकप 2012 जीता था ? A ) क्रिस गेल B ) मर्लोन समुएल्स C ) डी. ब्रावो D ) रवि रामपॉल उत्तर - मर्लोन समुएल्स किस फुटबॉल खिलाडी ने लगातार चार वर्ष तक फीफा विश्व कप खिलाडी पुरस्कार (फीफा बैलून डी ओर ) जीता ? A ) क्रिस्ट्यानो रोनाल्डो B ) लियोनेल मेसी C ) मिशेल प्लेटिनी D ) आंद्रे इनिएस्टा उत्तर - लियोनेल मेसी सन 2012 का 'विश्व सुंदरी '(मिस वर्ल्ड ) का ख़िताब किसे मिला ? A ) वान्या मिश्रा B ) वांजिया यु C ) इवियन सरकोस D ) अलेक्सेंड्रिया मिल्स उत्तर - वांजिया यु ज्ञान पीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिंदी लेखक कौन था ? A ) सुमित्रा नंदन पंत B ) डॉ. रामधारी सिंह दिनकर C ) एच. एस. वात्स्यायन D ) महादेवी वर्मा उत्तर - सुमित्रा नंदन पंत ए क्रिकेटिंग लाइफ ' पुस्तक के लेखक कौन हैं ? A ) सुनील गावस्कर B ) कपिल देव C ) टोनी ग्रेग D ) क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिंस उत्तर - क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 के लिए प्रेक्टिस सेट 2017 की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में अब जल्द ही मिलेगी सफलता सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास