प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

competitive exam 2017 के लिए -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

निम्न में से कौन सा 'मानव विकास सूचक' का आयाम नहीं है ? A ) जीवन प्रत्याशा B ) ज्ञान C ) सामाजिक स्थिति D ) जीवन स्तर उत्तर -सामाजिक स्थिति

निम्न में से किसको केंद्रीय सरकार के'वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता ? A ) कर राजस्व B ) करेत्तर राजस्व C ) ऋण D ) ऋण का भुगतान उत्तर -ऋण

पूरक वस्तुओं की मांग को कहा जाता है? A ) संयुक्त मांग B ) व्युत्पन्न मांग C ) ऑक्सीन D ) प्रत्यक्ष माँग उत्तर -संयुक्त मांग

यह आह्वाहन किसने किया है "प्राकृति को वापस जाओ "? A ) प्लेटो B ) एरिस्टोटल C ) रुसो D ) हॉब्स उत्तर -रुसो

बाबर ने तुजुक-ए-बाबरी नमक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे? A ) मंगोल B ) फ़ारसी C ) तुर्की D ) अरबी उत्तर -तुर्की

पृथ्वी का वह यमज नक्षत्र कौन सा है जी आमाप, घनत्व और द्रव्यमान में पृथ्वी जैसा दिखाई देता है ?  A ) शुक्र B ) बुध C ) मंगल D ) बृहस्पति उत्तर -शुक्र

भारत का दादा (ग्रैंड ओल्ड मैन ) किसे कहा जाता है ?  B ) महात्मा गांधी C ) गोपाल कृष्ण गोखले D ) दादाभाई नौरोजी उत्तर -दादाभाई नौरोजी

बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लम्बा किया जा सकता है ? A ) साइटोकिनिन B ) डोर्मिन C ) ऑक्सीन D ) जिब्रेलिन्स उत्तर -ऑक्सीन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम किस पुस्तक के लेखक हैं ? A ) द विंग्स ऑफ़ फायर एंड इग्नाइटेड माइंडस B ) इनमें से कोई नहीं C ) द अलजेब्रा ऑफ़ इनफाइनाइट जस्टिस D ) फोर फायर्स एंड डेथ ऑफ़ फायर उत्तर -द विंग्स ऑफ़ फायर एंड इग्नाइटेड माइंडस

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्न

ग्रुप सी और डी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

competitive exam 2017 - परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती के लिए अवश्य पढ़ें

 

Related News