अब सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

पक्षी- विज्ञानं किसका अध्ययन है ? A ) पक्षी B ) मक्खी C ) पुरुषकवचि D ) कीट उत्तर - पक्षी

डेंगू बुखार किस रोगवाहक द्वारा संचारित होता है ? A ) एडीज एजिप्टी B ) क्यूलेक्स फतीगण C ) एनाफिलीज कैल्सिफेसिज D ) मनसोनिया यूनीफ़ॉर्मिस उत्तर - एडीज एजिप्टी

लॉजिकल मेमोरी को सामान आकर के ब्लॉकों में भंजित करने को क्या कहते हैं ?  A ) फ्रेम B ) पैकेट C ) पेज D ) सेगमेंट उत्तर - पेज

आधुनिक मानचित्र कला का शिलान्यास किसने किया था ? A ) अरस्तु B ) प्लेटो C ) होमर D ) सुकरात उत्तर - होमर

मई किस रूप में मनाया जाता है ? A ) विश्व रेड क्रॉस दिवस B ) राष्ट्रमंडल दिवस C ) विश्व दूरसंचार दिवस D ) विश्व मानक दिवस उत्तर - विश्व रेड क्रॉस दिवस

सुपर कंडक्टर की चालकता कितनी होती है ? A ) शून्य B ) असीमित C ) कम D ) अधिक उत्तर - असीमित

तिलाना किसका फॉर्मेट है ? A ) कत्थक B ) कुचिपुड़ी C ) ओडिसी D ) भरतनाट्यम उत्तर - भरतनाट्यम

बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है ? A ) 56 B ) 88 C ) 300 D ) 36 उत्तर - 88

भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है ?  A ) विधान परिषद B ) विधान सभा C ) राज्य सभा D ) लोक सभा उत्तर - राज्य सभा

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता के लिए पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्न

ग्रुप सी और डी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

competitive exam 2017 - परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

 

Related News