आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न ,वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. निम्नलिखित में से कौन सी कमांड पूरी टेबल का डेटा को हटा देती है और डेटाबेस में डिलीट को स्थायी बना देती है ? A ) ट्रंकेट B ) रोलबैक C ) कमिट D ) डिलीट उत्तर- ट्रंकेट पृथ्वी की सतह पर भूकम्प के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते हैं ? A ) मध्य केंद्र B ) उत्केन्द्र C ) मूल केंद्र D ) अन्तः केंद्र उत्तर- उत्केन्द्र विषमजालिकता की खोज किसने की थी ? A ) ई. जे. बटलर B ) ए. एफ. ब्लैकली C ) जे. एच. ग्रेगी D ) बी. बी. मुंडकर उत्तर- ए. एफ. ब्लैकली किस प्रसिद्द वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा ? A ) गैलीलियो B ) कोपरनिकस C ) माइकल फैराडे D ) न्यूटन उत्तर- गैलीलियो किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है ? A ) उत्तर प्रदेश B ) मिजोरम C ) अरुणाचल प्रदेश D ) असम उत्तर- अरुणाचल प्रदेश प्रकाश का निम्नलिखित में से कौन सा रंग प्रिज़्म में होकर सबसे कम अप्सरित होता है ? A ) पीला B ) हरा C ) लाल D ) बैंगनी उत्तर- लाल क्षेतिज अक्ष के समान्तर मांग वक्र में जो मात्रा को दर्शाता है, किसके बराबर कीमत लोच होती है ? A ) एक से कम B ) असीमित C ) एक D ) शून्य उत्तर- असीमित 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी कौन सा शहर करेगा ? A ) मोंट्रियल B ) कोलम्बो C ) डरबन D ) ग्लासगो उत्तर- डरबन विद्युतरसायनिक प्रक्रिया द्वारा धातु के क्षय को सामान्यतया क्या कहा जाता है ? A ) संक्षारण B ) अपघर्षण C ) अपरदन D ) निष्प्रभावन उत्तर- संक्षारण 'द किंगडम ऑफ़ गॉड इज़ विदिन यू ' पुस्तक किसने लिखी है ? A ) हेनरी डेविड B ) जॉन रस्किन C ) महात्मा गांधी D ) लियो टॉलस्टॉय उत्तर- लियो टॉलस्टॉय competitive exam 2017 - परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट ग्रुप सी और डी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्न