सरकारी जॉब पाना चाहते है तो पढ़ें सामान्य ज्ञान और पाएं सफलता

आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

प्रश्न – महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था ? उत्तर – महावीर का प्रथम अनुयायी जमालिस था.

प्रश्न – लोक सभा के पहले मध्यावधि चुनाव कब हुए थे ? उत्तर – लोक सभा के पहले मध्यावधि चुनाव वर्ष 1977 में हुए थे.

प्रश्न – सम्पूर्ण क्रांति की संकल्पना किसने दी थी ? उत्तर – सम्पूर्ण क्रांति की संकल्पना जयप्रकाश नारायण ने दी थी.

प्रश्न – कांग्रेस और लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? उत्तर – कांग्रेस और लीग के बीच लखनऊ समझौता वर्ष 1916 में हुआ.

प्रश्न – भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर – भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष आचार्य जे. बी. कृपलानी थे.

प्रश्न – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्म कब हुआ ? उत्तर – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्म 26 जवारी, 1950 को हुआ.

SSC परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए करें प्रेक्टिस

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न

पढ़े सामान्य ज्ञान विशेष और जल्द ही पाएं सफलता

 

Related News