एसएससी ,रेलवे ,और राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कार्बन के ठोस रूप को किस नाम से जाना जाता है ? Ans. ड्राई आइस

दुनिया में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? Ans. ब्राज़ील

सबसे पहले इलेक्ट्रिक टूथ्ब्रश का क्या नाम था? Ans. ब्रोक्सोडेंट

रवांडा की राजधानी का क्या नाम है? Ans. किगाली

बी. सी. रॉय अवार्ड क्षेत्र में दिया जाता है? Ans. मेडीसीन .

भारत में स्थापित सबसे पहला बैंक कौन सा था? Ans. बैंक ऑफ हिंदुस्तान

बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थी? Ans. मधुर जाफरी

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? Ans. राजेन्द्र प्रसाद

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? Ans. जवाहरलाल नेहरू

भोपाल गैस कांड में कौन सी गैस लोगो की मौत का कारण बनी थी? Ans. मिथाइल आइसोसाइनेट 

मनुष्य में कितनी मास्पेशियां होती हैं? Ans. 639 

मनुष्य के शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है? Ans. दिल

स्टोर्ट हाल जिनका हाल ही में निधन हुआ है उन्हे किस का जनक माना जाता है? Ans. कल्चरल स्टडीज़ .

बीजापुर में स्थित गोल गुंबज का निर्माण किसने किया था? Ans. मोहम्मद आदिल खान

समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे कुछ ऐसे प्रश्न

अब सरकारी विभागों में जल्द ही होगीं भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

आने वाली एसएससी की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें

 

Related News